कोरोना वायरस के चलते देश में लॉक डाउन के बीच चिकित्सको और पुलिस के साथ-साथ पत्रकार भी अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं उल्लेखनीय है कि संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉक डाउन है।
मगर देशभर में अधिक जनसंख्या और गरीबी होने के कारण अधिकतम लोग भूख से लड़ रहे हैं ऐसे हालातों में मसीहा बनकर आए प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष जाकिर गौड़ ने इंसानियत और धर्म का पालन करते हुए बुग्गावाला क्षेत्र के कुछ गरीब बेसहारा लोगों को राशन वितरित किया।
प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष जाकिर गौड़ ने कहां की भूखे को रोटी खिलाने से बड़ा कोई दान नहीं है निस्वार्थ भाव से श्रद्धा पूर्वक समाज की भलाई के लिए यह दान करा जाए तो इससे बड़ा जीवन में कोई पुण्य नहीं है.
दान का मतलब है देना और देना तो हमें प्रतिदिन सिखाता है सूर्य अपनी रोशनी फूल अपनी सुगंध पेड़ अपने फल नदिया अपना जल हमेशा देते रहते हैं इसके बावजूद क्या सूर्य की रोशनी फूल की सुगंध पेड़ों के फल नदियों का जल कम होता है
ठीक उसी प्रकार संकट की इस घडी में गरीब बेसरा लोगो की जितनी मदद की जाए उतनी ही कम है