कोरोना वायरस के चलते जहाँ पूरे देश मे प्रधानमंत्री द्वारा लाकडाउन की घोषणा का पालन किया जा रहा है वही दूसरी और अचानक हुई इस घोषणा से देश का एक गरीब व मज़लूम तबका परेशानियों का सामना कर रहा है कारखाने,फेक्ट्री, होटल,कंस्ट्रक्शन और सभी छोटे मोटे उधोग धंधे बन्द होने से एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में जाकर मज़दूरी करने वाला मज़दूर तबके को सबसे ज़्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ये मज़दूर लोग आपातकाल यातायात की सुविधा न होने से भूखे प्यासे कई सौ किलोमीटर का सफर पैदल तय कर रहे है और रास्ते मे पुलिस के उत्पीड़न का शिकार भी हो रहे है
आतिफ ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि इन पलायन कर रहे लोगो को प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया कराकर इनके गृहजनपद छोड़ा जाए।
और सरकार द्वारा पेसो से और खाने से इन लोगो की मदद की जाए।
आतिफ ने उत्तप्रदेश सरकार द्वारा इन मज़दूर लोगो के लिए आपातकालीन बसों की सुविधा मुहैया कराने पर तारीफ करते हुए कहा कि अन्य राज्यो को भी तत्काल प्रभाव से ऐसे कदम उठाए जाने चाहिए।

आतिफ ने उन मंत्रियों और विधायकों को नसीहत देते हुए कहा जो नेता घरों मे बैठकर टीवी शो देख रहे है।उन्हें उन लोगो से बुद्धि लेने की ज़रूरत है जो लोग आज देश को बचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे है और गरीब व मज़लूम लोगो की अपने निजी सम्प्पति अनाज व धन से मदद कर रहे है।